बीजेपी को हमारी चाल समझ में नहीं आ रही – अखिलेश यादव

https://www.dalitdastak.com/बीजेपी-को-हमारी-चाल-समझ-मे/उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन की चाल समझ में नहीं आ रही है. ‘आजतक’ के साथ सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा कि बात सिर्फ दलित, यादव मुस्लिम की नहीं है, महिलाएं हमें बड़ी संख्या में वोट दे रही हैं क्योंकि डिंपल हमारे साथ हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस समय पूनम सिन्हा का टिकट फाइनल हुआ, उस समय शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस से टिकट नहीं मिला था. शत्रुघ्न सिन्हा से मेरी बातचीत हुई, मैंने ऑफर नहीं किया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि मैं नहीं लड़ सकता हूं क्योंकि मैंने पटना की जनता से वादा किया हुआ है. वे कह चुके थे कि उनकी पार्टी बदल सकती है चुनाव क्षेत्र नहीं बदलेगा. उन्होनें कहा कि मैं अपनी वाइफ को लड़ा सकता हूं.

इसी क्रम में जब अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के लिए सॉफ्ट नहीं हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस को दो सीटें दी गई हैं. आदरणीय मायावती जी और हम लोगों ने मिलकर ये फैसला लिया था कि हम उनको गठबंधन में शामिल करेंगे और अमेठी व रायबरेली की सीटें उनके लिए छोड़ेंगे. ये हम दोनों का संयुक्त फैसला था. हमने माना कि ये परंपरागत रूप से कांग्रेस की सीटें हैं. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है. इनकी नीतियों की वजह से ही देश की ये हालत है. जिस समय हमारी बातचीत हुई और सीटें तय कीं उस समय हमने ये दो सीटें छोड़ने का फैसला किया, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं कांग्रेस के प्रति सॉफ्ट हूं.

एक सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि आप मेरे पुराने भाषण उठाकर देख लीजिए मैंने हमेशा कहा है कि कांग्रेस देश की हर समस्या के लिए जिम्मेदार है. जब गठबंधन की बात हुई तब सपा और बसपा ने ही मिलकर कांग्रेस को दो सीटें दीं. जिस व्यक्ति ने मेरे और नेता जी पर पीआईएल की थी, वो कांग्रेस का आदमी है. जब लखनऊ में नॉमिनेशन होने वाला था वही व्यक्ति आया था. मुझे लगता है कि बीजेपी और कांग्रेस ने पीआईएल करने वाले समझौता कर रखा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी कोशिश है कि बीजेपी को कैसे रोक सकूं. इसीलिए बहुजन समाजपार्टी के साथ हमने गठबंधन किया. कांग्रेस चूंकि खुशी मना रही थी तीन राज्यों में जीत का. उन्हें किसी पार्टी की परवाह नहीं थी. इसीलिए वो गठबंधन में भी नहीं है. हम कह सकते हैं की बीजेपी और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है. मेरे पुराने भाषण उठाकर देख लीजिए, जितनी भी बुराइयां देश में हैं उनके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.

Read it also-सनी देओल के चुनाव लड़ने पर धर्मेंद्र ने दिया यह बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.