
मुंबई। धर्मेंद्र का अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ बांडिंग मशहूर है. पिता-पुत्र दोनों एक-दूसरे के काफी करीब रहे हैं. उनके बीच का यह नजदीकी रिश्ता कई बार देखने को मिलता है. हाल ही में अभिनेता सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया है और वह गुरदासपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सनी देओल के राजनीति में आने पर उनके पिता धर्मेंद्र ने बयान दिया है.
सनी देओल के भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के एक सप्ताह बाद उनके पिता धर्मेंद्र ने कहा कि उनके परिवार को राजनीति नहीं आती, लेकिन उनके खून में देशभक्ति दौड़ती है. 83 साल के अपने जमाने के शानदार अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा, ‘हम राजनीति की एबीसी भी नहीं जानते, लेकिन देशभक्ति हमारे खून में है. हम देश की सेवा करेंगे.’ गौरतलब है कि धर्मेंद्र ने साल 2004 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर बीकानेर से चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. सोमवार को गुरदासपुर में नामांकन भरने के बाद सनी देओल ने भी पिता धर्मेंद्र जैसा ही बयान देते हुए कहा था कि ‘देखिए, मैं राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं जानता लेकिन मैं देशभक्त हूं.’ सनी देओल के नामांकन के दौरान उनके छोटे भाई बॉबी देओल भी उनके साथ थे.
बताते चलें कि सनी देओल अपने परिवार के तीसरे सदस्य हैं, जिन्होंने राजनीति में एंट्री मारी है. धर्मेंद्र के अलावा उनकी सौलेती मां हेमा मालिनी भी मथुरा से भाजपा सांसद हैं और अभी मथुरा से ही दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं.
