Wednesday, July 9, 2025
HomeUncategorizedजानिए कैसी रही अनुपम खेर-जिम्मी शेरगिल स्टारर रांची डायरीज़

जानिए कैसी रही अनुपम खेर-जिम्मी शेरगिल स्टारर रांची डायरीज़

ये फिल्म एक गुड़िया की कहानी है, इसमें सौंदर्या और उनके दोस्त ताहा शहर और हिमांश जैसे कालाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. हिमांश कोहली फिल्म में मोनू की भूमिका में हूं, जो एक छोटे शहर से मैकेनिक है और इसे अपने जीवन में बड़ा बनाने की इच्छा रखता है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म छोटे शहर से आए लोगों के बड़े बनने की कोशिश करने की कहानी है. जिसमें कॉमेडी का भी पुट है.

फिल्म का ट्रेलर देखर लगता है कि कहानी बैंक रौबरी, एटीएम से चोरी और किडनेपिंग जैसी घटनाओं से होते हुए आगे बढ़ती है. जिसके बाद जिम्मी शेरगिल जैसा पुलिस अफसर उनके पीछे पड़ जाता है. फिल्म का निर्देशन सात्विक मोहंती ने किया है. अनुपम खेर निर्मित इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल, हैरी बाला और प्रदीप सिंह जैसे स्टार कलाकार्स भी शामिल हैं.

आज कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज़ हुइ जिसका फायदा इस फिल्म को मिल सकता है. हालांकि वरूण धवन स्टारर जुड़वा 2 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और रिलीज़ के तीसरे हफ्ते में भी फिल्म ज्यादातर स्क्रीन्स पर जारी है. जुड़वा 2 से टक्कर लेने के लिए रांची डायरीज़ फिल्म को अच्छे रीव्यूज़ का इंतज़ार है.

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content