आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंच से एक जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि ‘गोरखपुर में सबसे ज्यादा पिछड़े, दलित और मुसलमान बच्चों की जान गई है.’
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज आजमगढ़ पहुंचे थे. यहां उन्होंने थाना जियनपुर कोतवाली के ग्राम नत्थूपुर में अमर शहीद रामसमुझ यादव की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत को लेकर सरकार को घेरा.
अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि ‘बगल में ही बच्चों की जान चली गई. अभी और बच्चों की जानें जा रही हैं. गोरखपुर में सबसे ज्यादा पिछड़े, दलित और मुसलमान बच्चों की जान गई है. कितनों को इंसाफ दिए. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने गोरखपुर में क्या किया.’ अखिलेश यादव ने मंच से ही भाजपा की प्रदेश सरकार को घेरने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा सरकार सबसे अधिक भेदभाव करती है.’
उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले पर बोलते हुए कहा कि ‘प्रदेश से भ्रष्टाचार कहां समाप्त हुआ है. कौन सा प्रसाद देकर हमारे एमएलसी तोड़ दिए. बीजेपी सरकार हमें भी बताए कि आख़िर कौन सा प्रसाद बांट रही है, जिससे बुक्कल नबाब जैसे एमएलसी बीजेपी में चले गए.’ अखिलेश यादव ने कहा कि ‘एक दिन झाडू लगाने से देश साफ होने वाला नहीं है. अधिकारियों से भी झाडू लगवा दिया.’
यश भारती सम्मान पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि ‘यश भारती सम्मान की जांच होने जा रही है. हमने यश भारती वैसे लोगों को दिया जिन्होंने देश का नाम रौशन किया. हम पर आरोप लग रहे हैं कि हमने अपने खास लोगों को यश भारती प्रदान किया. हम तो कहते हैं आपकी सरकार है आप भी अपने खास लोगों को दो, हम कहां रोक रहे हैं.’
ईनाडु इंडिया से साभार

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।