ग्राहकों के खातों में ट्रांसफर नहीं हो रहा गैस सब्सिडी

एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर सब्सिडी की सुविधा ले रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में एलपीजी उपभोक्ताओं की ओर से शिकायत की जा रही है कि उनकी गैस सब्सिडी की राशि बैंक खातों में क्रेडिट नहीं हो रही. पेट्रोलियम मंत्रालय ने जांच में पाया कि इस तरह की सभी शिकायतें उन उपभोक्ताओं की हैं, जिनका खाता एयरटेल पेमेंट बैंक में है.

आपको बता दें कि सरकार की तरफ से एलपीजी गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली गैस सब्सिडी सीधी ग्राहकों के बैंक अकाउंट में पहुंचाई जाती है. एलपीजी उपभोक्‍ताओं को हुई असुविधा के निपटारे के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) और ओएमसी ने पहले ही इस मामले में वित्‍तीय सेवा विभाग (वित्‍त मंत्रालय), एनपीसीआई तथा एयलटेल के संबंधित प्राधिकारियों से बातचीत कर ली है.

पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि एयरटेल एक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड कंपनी है, जो पिछले कुछ महीने से अपने उपभोक्ताओं को पेमेंट बैंक की सुविधा दे रही है. मंत्रालय ने साफ किया कि एयरटेल पेमेंट बैंक में जिन्होंने नया खाता खुलवाया है और उनका खाता आधार से लिंक है तो उनकी एलपीजी सब्सिडी उन खातों में ट्रांसफर की जा रही है.

मोदी सरकार गैस सिलेंडरों की काला बाजारी रोकने के लिए उपभोक्ताओं को मिलने वाली गैस सब्सिडी को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर रही है. इसके अलावा बैंक खातों को आधार से भी लिंक किया जा रहा है. आधार आधारित मोबाइल सिम वेरिफिकेशन मामले में यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एयरटेल को नोटिस जारी किया था. कंपनी पर आरोप है कि एयरटेल ने अपने यहां आधार आधारित मोबाइल सिम वेरिफिकेशन के लिए आने वाले ग्राहकों की सूचित बगैर रिटेलर द्वारा उनका खाता एयरटेल पेमेंट बैंक में खुलवा दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.