नई दिल्ली। देशभर में करीब 13.28 करोड़ पर्मानेंट एकाउंट नंबर (पैन) को आधार से जोड़ा जा चुका है. यानि कुल 39.5 फीसद पैन और आधार की लिंकिंग हो चुकी है. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है. सरकार ने आधार और पैन की लिंकिंग के लिए 31 दिसंबर, 2017 अंतिम तारीख निर्धारित की है. यह पहले 31 अगस्त निर्धारित की गई थी. देश में कुल 115 करोड़ लोगों के पास आधार और 33 करोड़ लोगों के पास पैन कार्ड है.
सरकार ने एक जुलाई, 2017 से इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने के लिए और नये पैन के आवेदन के लिए पैन और आधार की लिंकिंग अनिवार्य कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस साल जून में आईटीआर फाइलिंग और पैन कार्ड आवेदन के लिए इनकम टैक्स एक्ट प्रावधान की वैधता को उचित ठहराया है. हालांकि, संविधान पीठ की ओर से निजता के अधिकार पर फैसले तक इस पर आंशिक स्थगन दिया है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने जून में कहा था कि शीर्ष अदालत ने उन लोगों को केवल आंशिक राहत दी है जिनके पास आधार या नामांकन पत्र नहीं है. ऐसे में कर अधिकारी इस तरह के लोगों का पैन रद्द नहीं करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) निवासी भारतीयों को आधार जारी करता है. वहीं आयकर विभाग पैन नंबर जारी करता है।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
