सीतापुर। उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सीतापुर के मानपुर थाना इलाके में नकारा गांव की दलित बस्ती पर कुछ लोगों ने धावा बोल दिया. हमलावरों ने दलित बस्ती में जमकर उत्पात मचाया. दलितों के साथ मारपीट की. उनके घरों में तोड़फोड़ की. हमले से एक दर्जन दलित बुरी तरह जख्मी हैं. पीड़ितों ने चुनावी रंजिश की वजह से ग्रामप्रधान पर हमले का आरोप लगाया है. घायलों को बिसवां सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
मानपुर थाना क्षेत्र के नकारा गांव में रहने वाले नरेंद्र, मोतीलाल, पवन आदि ने बताया कि ग्रामप्रधान राम किशोर ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ शुक्रवार को उनकी बस्ती पर हमला कर दिया. सभी को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा. इससे पहले दिवाली की रात भी प्रधान ने धमकी दी थी. जिसकी सूचना मानपुर पुलिस को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
इससे उत्साहित होकर प्रधान व उसके समर्थकों ने अगले दिन हमला कर दिया. हमले में नरेंद्र, मोतीलाल, पवन, चंद्र भाल, राम नरेश व नंद किशोर सहित कई महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं. बिसवां सीएचसी में भर्ती घायलों के मुताबिक प्रधान राम किशोर उन लोगों से चुनावी रंजिश मानता है. इसी की वजह से हमला किया गया है. मानपुर पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
