देखिए ट्विटर वार में तेजस्वी यादव ने गिराराज सिंह को कैसे धो डाला

नई दिल्ली। बिहार से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद विपक्ष की ओर से सबसे तेज हमला तेजस्वी यादव ने बोला है. इस मामले को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और आरोपी गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी का हमला इतना तेज था कि गिरिराज सिंह तिलमिला गए.

असल में तेजस्वी के ट्विट पर जब गिरिराज सिंह ने जवाब दिया तो तेजस्वी ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे दिया. दलित व्यक्ति की जमीन हथियाने के मामले में तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लगातार ट्वीट कर राज्य में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने गिरिराज को लेकर अपने पहले ट्विट में लिखा था-

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा 2 एकड 56 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने के आरोप पर पटना व्यवहार न्यायालय के आदेशनुसार दानापुर थाना में (कांड संख्या 54/2018) FIR की गई है. इसी मंत्री के घर करोड़ों रूपय कैश की भी बरामदगी हुई थी, लेकिन फिर भी ईमानदार है क्योंकि कोई खबर नहीं है.

तेजस्वी ने दूसरा हमला नीतीश कुमार पर किया. उन्होंने लिखा-

नीतीश जी, आपकी नाक के नीचे आपके दुलारे सहयोगी दल के वरिष्ठ नेता और आपके प्यारे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगभग 3 एकड़ गरीबों की जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया है. क्या आप अब गठबंधन तोड़ेंगे? क्या आप इस्तीफ़ा देंगे अंतरात्मा बाबू? अब कहां पानी भर रही है आपकी नैतिकता? है कोई जवाब?

तो एक अन्य ट्विट में तेजस्वी ने नीतीश की छवि पर सवाल उठाते हुए लिखा-

‘नीतीश जी अगर आप में नैतिक बल है और अपनी नैतिकता एवं तथाकथित छवि की पूंजी पर घमंड है तो गिरिराज सिंह से तथ्यात्मक बिंदुवार जवाब लेकर दिखाइए ना. पूछिए क्यों दलितों की ज़मीन कब्ज़ा रहे हैं? सामंती मानसिकता के CM पिछड़े वर्ग से आने वाले तेजस्वी से बड़ा कूद-कूद बिंदुवार जवाब मांग रहे थे.’

तेजस्वी यहीं नहीं रुके और तीसरा वार उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर किया. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने लिखा-

देश के सबसे बड़े अफ़वाह मियां और ख़ुलासा मास्टर सुशील मोदी के मुंह में दही जम गया है. उनके आका नीतीश कुमार बंगले पर बंगले लिए जा रहे हैं. उनके परम सहयोगी केंद्रीय मंत्री गिरीराज गरीबों की जमीन कब्ज़ा रहे हैं. सुशील मोदी इन मुद्दों पर बिल में घुस गए हैं. कहां छुप रहे हो ख़ुलासा मियाँ?

तेजस्वी यादव के इन एक के बाद एक हमले से गिरिराज सिंह तिलमिला उठे. हालांकि गिरिराज के पास कहने को कुछ नहीं था लेकिन तेजस्वी यादव के लगातार हमले से परेशान गिराराज ने तेजस्वी के जवाब में ट्वीट किया और उन्हें आरजेडी की डूबती नैय्या को संभालने की हिदायत दे दी.

दरअसल गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा-

‘तेजस्वी जी के ट्वीट से पहली जानकारी मिली, ऐसा प्रतीत होता है कि इसके आर्किटेक्ट वही हैं. FIR के मेरिट पर जानकारी के अभाव में कुछ नहीं कह सकता. लेकिन कानून का हमेशा सहयोग करूंगा. तेजस्वी जी अपने पिता जी के कन्विक्शन और उसके बाद डूबती राजद की नैया बचाने पर चिंतन करे तो भला होगा.’

गिरिराज सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘हिम्मत है तो सीधे आकर आज चुनाव करा लीजिये. पता लग जाएगा किसकी नैया डूब रही है?जिस व्यक्ति ने बीजेपी को लात मार बाहर फेंका था उसी के कंधों पर बीजेपी अपनी पालकी ढो रही है.’ अपने अगले ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, ‘आपके घर करोड़ों कैश, विदेशी मुद्रा, ज़ेवरात, महँगी घड़ियां मिली थी. बड़ी चालाकी से मामला दबवाया गया था. कौन नहीं जानता. अब दलित की ज़मीन पर कब्ज़ा? माननीय कोर्ट के आदेश से FIR हुआ है जनाब.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.