‘स्पाइडर मैन: होमकमिंग’ के हिंदी वर्जन का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसमें टाइगर श्रॉफ की आवाज टॉम हॉलेंड के लिए डब की गई है. इस ट्रेलर में टाइगर स्पाइडर मैन के लिए आवाज देने पर करने पर बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि यह उनके लिए सपने सच होने जैसा है.
इससे पहले इस बात की जानकारी देते हुए कहा था की मैं बचपन से ही स्पाइडर मैन का फैन रहा हूं. मैं खुद को लक्की समझता हूं कि मुझे स्पाइडर मैन हिंदी के लिए वॉइस ओवर करने का मौका मिल रहा है. वो खुश हैं कि सोनी पिक्चर्स एंटरटेंमेंट ने उन्हें इसके लिए चुना. टाइगर ने कहा कि वो आशा करते हैं कि लोगों को स्पाइडर मैन के रूप में उनकी आवाज जरूर पसंद आएगी.
गौरतलब है कि टाइगर की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ रिलीज होने वाली है. जिसका निर्देशन शब्बीर खान ने किया हैं. ये फिल्म टाइगर के लिए काफी खास है क्योंकि वो इसमें फेमस पॉप सिंगर और डांसर माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि देते नजर आएंगे.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।

