रिजर्वेशन पर ताना मिला तो बन गये टॉपर डॉक्टर, बना डाला अपना हॉस्पीटल, जानिये आनंद स्वरूप की शानदार कहानी

468

मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद स्वरूपलखनऊ। डॉ. आनंद स्वरूप अपने परिवार के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने पढ़ाई की और उच्च शिक्षा हासिल कर डॉक्टर बनें। लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा। उन्हें आरक्षण को लेकर ताने मिले। एक बार उन्होंने सोचा कि सब छोड़ कर पिता के साथ किसानी की जाए, लेकिन फिर उन्होंने जातिवादियों को मुंह-तोड़ जवाब देने की ठानी। और पढ़ाई में इतने रमें कि टॉपर बन गए। तमाम जगह नौकरी करने के बाद उन्होंने लखनऊ को अपना ठिकाना बनाया और फिलहाल अपना हॉस्पीटल चला रहे हैं। HLC Multispeciality surgical hospital lucknow

डॉ. आनंद स्वरूप हड्डी रोग विशेषज्ञ और सर्जन हैं। जिस स्पाइन सर्जरी में बड़े-बड़े डॉक्टर हाथ डालने से डरते हैं, डॉ. आनंद स्वरूप विशेषज्ञ हैं। आम तौर पर जिस गठिया रोग को लोग असाध्य मानते हैं या फिर आपरेशन ही एकमात्र विकल्प मानते हैं, डॉ. स्वरुप ने नया इलाज खोजा है। वो बिना आपरेशन के गठिया का इलाज करते हैं। उनका दावा है कि जो तमाम लोग घुटने को बदलना ही गठिया का एकमात्र इलाज मानते हैं, उनमें से साठ फीसदी लोगों को वह बिना घुटना बदले ही ठीक करने का दावा करते हैं। दलित दस्तक के संपादक अशोक दास ने लखनऊ में उनका विस्तार से इंटरव्यू लिया। यू-ट्यूब पर वह लिंक देखें-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.