मुंबई। हाल ही में हुई विराट और अनुष्का की चर्चित शादी के बाद अब सोनम कपूर ने भी शादी के बंधन में बंधने का फैसला ले लिया है. सोनम इस साल बॉयफ्रैंड आंनद अहूजा से शादी कर सकती हैं. लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे सोनम और आनंद कई बार साथ में अपनी तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. हाल ही में सोनम ने बॉयफ्रैंड आंनद अहूजा के साथ पैरिस में नया साल मनाया था जिसकी तस्वीरें और विडियो उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.
मुंबई मिरर के मुताबिक सोनम कपूर इस साल अप्रेल में जोधपुर में शादी कर सकती हैं. शादी को प्राईवेट रखा जाएगा और आयोजन में सिर्फ खास रिश्तेदारों के ही शामिल होने की खबर है. इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान शादी के प्लॉन्स के बारे में पूछे जाने पर सोनम ने कहा था कि उन्हे शादी की तैयारियां करना और दुल्हन के लिबाज़ में सजना बेहद पसंद है और वह अपने पेरेंट्स को आइडल कपल मानती हैं.
- पीयूष शर्मा

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।