फिल्म एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी की तारीख और स्थान बदल गए हैं. पहले 6 मई को होने जा रही शादी अब 29 अप्रैल को होगी. स्थान भी बदल गया है. बजाय स्विट्ज़रलैंड के यह शादी अब मुंबई में होगी.
सूत्रों के अनुसार स्विट्ज़रलैंड जाने में कई दिक्कत थी. लोगों को एक साथ ले जाना संभव नहीं हो पा रहा था. परिवार के कई सदस्य बुजुर्ग हैं जो इतनी लंबी यात्रा नहीं कर पाते, लिहाजा शादी को मुंबई में ही करने का फैसला ले लिया गया.
मुंबई में शादी के बाद दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन होगा क्योंकि सोनम के होने वाले पति आनंद आहूजा दिल्ली के रहने वाले हैं. शादी और रिसेप्शन के कार्ड बंटने शुरू हो गए हैं और कई फिल्मी सितारों तक ये पहुंच गए हैं.
संगीत सेरेमनी भव्य पैमाने पर होगी. फराह खान इसे कोरियोग्राफ कर रही हैं. फराह ने रिहर्सल कराना शुरू कर दिया है. इसमें सोनम के माता-पिता और नजदीकी लोग परफॉर्म करेंगे. प्रेम रतन धन पायो के टाइटल ट्रैक पर करण जौहर के परफॉर्म करने की खबर है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।