नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 50 रुपए का नोट जारी करेगा. नए नोट पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. यह नोट महात्मा गांधी वाली नई सीरीज के अंतर्गत जारी किया जाएगा. वहीं बाजार में पहले से मौजूद 50 रुपए के पुराने नोट भी मान्य होंगे. यह जानकारी आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन के जरिए दी है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से बीते साल 8 नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद आरबीआई ने 500 और 2000 रुपए का नया नोट जारी किया था. नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 500 और 1000 रुपए के नोटों को अमान्य कर दिया था.
50 रुपए के नए नोट के पिछले हिस्से पर रथ के साथ हम्पी की आकृति होगी, जो कि देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगी. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक स्थित हम्पी यूनेस्को की ओर से घोषित वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. असल में यह मंदिरों और स्मारकों का शहर है.
वहीं नोट के अगले हिस्से पर महात्मा गांधी का चित्र, इलेक्ट्रोटाइप (50) वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड जिसपर भारत और आरबीआई लिखा होगा, बाईं ओर अशोक स्तंभ और नंबर पैनल में बढ़ते हुए क्रम के साथ अन्य फीचर भी होंगे. वहीं नोट के बाईं ओर प्रिंटिंग यानी छपाई का साल लिखा हुआ होगा. साथ ही नोट पर स्वच्छ भारत अभियान का स्लोगन, इसका लोगो और लैंग्वेज पैनल भी मौजूद होगा.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।