
पंचमहल (गुजरात)। गुजरात में जातिवादियों के हौंसले लगातार बुलंद हैं. लेकिन वहां पिछले कई सालों से मौजूद सरकार उनको रोक नहीं पा रही है. ताजा मामला गुजरात के पंचमहल जिले का है, जहां पर जातिवादियों ने दलित समाज की एक महिला की शवयात्रा को रोक दिया और उसके बेटे के साथ मारपीट की. यह मामला पिंगली गांव का है.
दिनेश सोलंकी द्वारा कालोल पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, दिनेश की मां गंगा का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। शनिवार की सुबह गंगा के परिजन उसके शव को लेकर दरबार समुदाय के प्रभुत्व वाले इलाके से गुजर रहे थे कि तभी जातिवादियों के कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक दिया. उन्होंने शव यात्रा को वहां से निकलने नहीं दिया. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी हुई और जातिवादी गुंडों ने दिनेश की पिटाई कर दी, जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गई. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की मौजदगी में मृतक महिला का अंतिम संस्कार कराया गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और आईपीसी के प्रावधानों के तहत 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
