नई दिल्ली। गुजरात के राजकोट में दलित हत्या को बेरहमी से पीटकर मारने वाले वीडियो पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जोरदार हमला बोला है. बुधवार को इस घटना पर बीजेपी व आरएसएस को घेरा और इसे मनुवादी सोच का नतीजा बताया है. सबसे पहले इस वीडियो को गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने शेयर किया था जिसके बाद मामला प्रकाश में आया.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि,
“ये रूह कंपा देने वाला वीडियो मनुवादी सोच का नतीजा है. इससे पहले ये बीमारी हमारे देश में और फैले, हमें इसे रोकना होगा. RSS/BJP की इस दमनकारी सोच को हम सब मिलकर हराएंगे. वक्त है बदलाव का.”
बता दें कि 20 मई को मामला सामने आया था. जिसमें वीडियो में साफ दिख रहा था कि एक दलित युवक को दो लोग बेरहमी से पीट रहे हैं. इसके बाद युवक की मौत हो गई थी और फिर उसकी पत्नी को भी पिटा गया. इसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऊना की घटना के कारण भी गुजरात को शर्मिंदा होना पड़ा था. आए दिन गुजरात में दलितों को पीटने व मारने की खबर मिल रही है.
Read Also-कूड़ा बिन रहे दलित की हत्या पर जागा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।