बिना कोच गोल्ड मैटल जीत पूजा ने रचा इतिहास

हाल ही में पंजाब के पटियाला में 60वीं नेशनल इंटरस्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2021  (25-29 जून 2021) आयोजित हुई। इस नेशनल एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 10 हजार मीटर दौड़ में पूजा तेजी पहले स्थान पर रही और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। पूजा ने 35 मिनट 29 सेकेंड में यह दौड़ पूरी की। पूजा राज्स्थान के झालावाड़ा की रहने वाली हैं। पूजा राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं और मैराथन में कई मेडल जीत चुकी हैं। जितनी तेज रफ्तार पूजा तेजी की है उतना ही कड़ा संघर्ष पूजा तेजी ने अपने जीवन में भी किया है।

पूजा के जीत की खास बात यह रही कि उसने बिना किसी कोच के अपने दम पर यह पदक जीता। साथ ही साबित कर दिया कि भारत के ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वैसे पूजा अपना कोच  उत्तरप्रदेश के लोंग रनर लव चौधरी को मानती है ओर बताती है की मुझे किसी भी प्रकार के गाइड की आवश्यकता होती थी तो लव चौधरी सर ही मुझे गाइड करते हैं। पूजा बताती है कि वह रोजाना 10 घंटे प्रैक्टिस में बिताती है। इसमें सुबह 4 बजे से 10 बजे तक तथा शाम को 4 से 8 बजे तक रोज प्रैक्टिस करती हैं। पूजा के परिजनों ने बताया कि वो शुरू से ही बहुत मेहनती थी। रोज सुबह जल्दी उठकर प्रैक्टिस किया करती थी। लॉक डाउन में खेल संकुल बंद होने के कारण पूजा को भवानीक्लब अन्य जगह पर प्रैक्टिस करना पड़ा था। पूजा बताती है की लॉकडाउन में मेरे जुनून को देखते हुए पुलिसकर्मियों का सहयोग मिला मुझे लॉक डाउन मे परेशानी नहीं आने दी गई।

पूजा ने इस सफलता का श्रेय पहले माता–पिता को दिया। जिन्होंने इतनी मुश्किलों और पैसों की कमी के बावजूद भी कभी प्यार में कमी नहीं आने दी और मुझे हमेशा सपोर्ट किया। मुझे बिना किसी रोक टोक के हमेशा मोटिवेट किया ताकि में अपने सपने पूरे कर सकूं। मेरी जिंदगी में मेरा सबसे बड़ा मोटिवेशन ही मेरे माता – पिता रहे हैं। इनके बाद पूजा राम मेहर को सबसे नजदीकी दोस्त मानती है पूजा कहती है की राम मेहर ने मेरा दुख सुख मे साथ दिया है।

पूजा के पिता की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी और पूजा को आगे की तैयारी के लिए पैसों की आवश्यकता थी। पूजा ने पूर्व में 10 किलोमीटर की मैराथन जीती थी जिससे खुश होकर पूजा को आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय व्यवसाय जुगनू चौधरी ने एक लाख रुपये का सहयोग दिया जिससे इस मुकाम तक पंहुचना संभव हो सक।

राजस्थान के झालावाड़ शहर के बस स्टैंड के पास बाल्मीकी मोहल्ले की रहने वाली पूजा तेजी का जन्म 07 जुलाई 1994 को दीनदयाल तेजी के घर पाँचवी संतान के रूप में हुआ। पूजा से बड़े दो भाई (सूरज, आकाश) एवं तीन बहने (किरण, कोमल,पूजा) पूजा सबसे छोटी पुत्री है। पूजा की शैक्षिक योग्यता दसवीं पास है। पूजा ने खुद के जुनून के लिए अपने दलित समाज और परिवार की बेड़ियों को तोड़ा। अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूजा ग्राउंड में भागते-भागते झालावाड़ ही नहीं बल्कि राजस्थान में बड़ा नाम बन चुकी है। इसके अलावा पिछले 3 साल से झालावाड़ के लिए एथलेटिक्स में राजस्थान स्तर पर मेडल ला रही है। पूजा ने राज्य स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया और तेलंगाना, मथुरा, हैदराबाद और चंडीगढ़ जाकर भी उन्होंने मैडल जीता है।

पूजा ने एथलेटिक्स में अब तक चार गोल्ड व दो सिल्वर मैडल जीत चुकी
1. CROSS COUNTRY (10 KM) Alwar 10 Km, 30 Dec. 2018 Sunday (Gold Medal)
2. CROSS COUNTRY Dholpur 10 Km, 10 Nov. 2019 Sunday (Gold Medal)
3. CROSS COUNTRY Dholpur, 10 Km 11 Feb. 2021 Tuesday (Gold Medal)
4. Rajasthan State Sr. Athletics Shri Ganga nagar, 10 Km 13 April. 2021 (Silver Medal)
5. Rajasthan State Sr. Athletics Shri Ganga nagar, 5 Km 14 April. 2021 (Silver Medal)
6. 60th National Inter State Sr. Athletics Championships Shi Ganganagar, 10 Km 28 June. 2021 (Gold Medal)

पूजा का सपना नेशनल लेवल पर व ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल लाकर दिखाने का है। हालांकि प्रतिभा होने के बावजूद कई बार आर्थिक बेड़ियां पूजा का रास्ता रोक देती हैं। पूजा ने आर्थिक सहयोग की अपील की है। उनका कहना है कि अगर मुझे आर्थिक सहयोग मिले तो मुझे और बेहतर प्रदर्शन कर समाज और देश का नाम ऊंचा करने में सहूलियत होगी।

AC Name- POOJA HARIJAN
AC NO- 1277104000057345
BANK-IDBIBANK, JHALAWAR, RAJASTHAN
IFSC-IBKL0001277

CONTACT-AAKASH (Puja Brother)-8505030924

झालावाड़ से विष्णु दयाल रैगर की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.