सम्भल। दलितों से संबंधित घटनाएं रोजाना बढ़ रही हैं. कभी शहर में तो कभी गांव में आए दिन दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है. इस बार मामला उत्तर प्रदेश के सम्भल का है. जहां एक दलित लड़की को आश्रम में पानी भरने से पुजारी ने रोक दिया, जिसका लड़की ने विरोध किया तो पुजारी ने त्रिशूल से उसके पिता और उस पर हमला कर दिया. इस घटना का पता चलते ही दलित संगठनों ने इसकी निंदा की और रोष व्यक्त किया. बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सोमवार की शाम गंगुर्रा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलेय उन्होंने घटना की निंदा करते हुए अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी ओर इस घटना की घोर निंदा करते हुए दलित एकता मंच, धर्मार्थ सेवा संस्थान के सदस्य, जनता युवा जागृति मंच ने अलग-अलग बैठक की और दलितों पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग की है. युवा जागृति मंच ने तो चेतावनी देते हुए कहा कि दलित उत्पीड़न की घटनाएं नहीं रुकी तो अलग प्रदेश की मांग होगी. तमाम दलित संगठनों के विरोध के बाज पुलिस ने पुजारी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।