भोपाल। राष्ट्र प्रेम के दावे करने में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का शायद ही कोई मुकाबला कर सके. लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधवार (दो अगस्त) को सोशल मीडिया पर तब किरकिरी हो गई जब उन्होंने भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की सबसे पहले परिकल्पना करने वाले पी. वेंकैया की जंयती को उनकी पुण्यतिथि बता दिया.
हालांकि यूजर्स के तीखे कमेंट के बाद सीएम शिवराज को इस गलती का अहसास हुआ और उन्होंने पुण्यतिथि का कमेंट डिलीट करके जयंती वाला कमेंट किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पिंगली वेंकैया की जयंती पर उन्हें नमन किया है.
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया था, “पिंगली वेंकैया के पुण्यतिथि पर उनका स्मरण. वो न केवल एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी थी बल्कि एक कलाकार भी थे जिसने हमें राष्ट्रीय ध्वज दिया.”
वरिष्ठ पत्रकार और समाजशास्त्री अभय दुबे ने ट्विटर पर लिखा, “चौहान जी जन्मदिन के दिन को मरण का दिन मना दिया आप ने, क्या इसे भी अब लोकतंत्र की हत्या समझा जाये.” एक अन्य यूजर ने शिवराज के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा दिया कि इसीलिए आपको शिवराज कहते हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
