नई दिल्ली। कैब प्रोवाइडर कंपनी ओला ने ऑटो-कनेक्ट वाई-फाई सर्विस का विस्तार किया है. इस सर्विस को अब ओला ऑटोरिक्शा में इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस सर्विस को पहली बार इस्तेमाल कर रहे यात्रियों को अपने फोन से रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद वो इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं, इससे पहले उबर ने एक नया फीचर पेश किया था. इसके जरिए यूजर्स अपने दोस्तों के साथ कैब शेयर कर सकते हैं.
ओला के वरिष्ठ निदेशक व कैटिगरी हेड सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपने बयान में कहा, “ऑटो कनेक्ट वाई-फाई के जरिए हम थ्री वीलर वाहन को मॉर्डन अंदाज दे रहे हैं और अपने ग्राहकों को जुड़ाव का अनुभव पाने में सक्षम कर रहे हैं.” कुछ समय पहले कंपनी ने बताया था कि उसके ओला प्राइम यात्रियों ने एक महीने में 200 टीबी से ज्यादा डाटा का इस्तेमाल किया है. देखा जाए तो ओला ग्राहक औसत तौर पर 20 एमबी डाटा का इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें कि ओला ऑटो-रिक्शा सर्विस 73 शहरों में चल रही है.
इसके लिए आपको उबर एप में जाना होगा. यहां आपको मल्टीपल स्टॉप फीचर को + आइकन पर टैप करके एक्टिव करना होगा. इसके बाद आपको where to? सेक्शन में अपनी यात्रा का लास्ट स्टॉप बताना होगा. अब यात्रा के दौरान आप किन-किन जगहों पर रुकना चाहते हैं इसकी जानकारी फीड करनी होगी. इससे आप अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ एक ही कैब शेयर कर पाएंगे. वहीं, उबर कैब चालक को उनकी ड्राइवर एप के जरिए रियल टाइम अपडेट मिलता रहेगा. सबसे अहम बात की यात्रा के दौरान जितने किलोमीटर सफर किया है उसके हिसाब से किराया यूजर को देना होगा.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।