मुंबई के आजाद मैदान में ओबीसी समाज करेगा भुजबल का सम्मान

मुंबई। जमानत मिलने के बाद महाराष्ट्र के दिग्गज नेता छगन भुजबल 11 मई से एक बार फिर जनता के सामने आएंगे. मुंबई के आजाद मैदान में शुक्रवार को ओबीसी जनगणना महापरिषद के एक कार्यक्रम में भुजबल अध्यक्ष के तौर पर शामिल होंगे. इस दौरान महापरिषद द्वारा भुजबल को ओबीसी योद्धा का सम्मान दिया जाएगा.

ओबीसी जनगणना महापरिषद द्वारा ओबीसी जनगणना अभियान के तहत कार्यक्रम में महाराष्ट्र के तमाम दिग्गज नेता शामिल रहेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन एड. प्रकाश आंबेडकर करेंगे. जबकि प्रमुख मार्गदर्शक हरिभाऊ राठौड़ करेंगे. श्रवण देवरे कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करेंगे. इसी कार्यक्रम का अध्यक्ष छगनराव भुजबल को बनाया गया है.

तकरीबन दो साल तक जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आए भुजबल पहली बार लोगों के बीच होंगे. सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आखिर वो इतने लंबे समय बाद जनता को क्या संदेश देते हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में भुजबल के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर तमाम हलचल है.

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में वर्दी पहनकर भीख मांगना चाहता है एक पुलिसकर्मी

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.