वाराणसी। सुप्रीम कोर्ट आज पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव की याचिका पर सुनवाई करेगा. तेज बहादुर ने वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन रद्द करने के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी.
बता दें कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद तेज बहादुर यादव द्वारा दाखिल दो नामांकन पत्रों में बीएसएफ से बर्खास्तगी की दो अलग-अलग जानकारी सामने आई थी. इसके बाद उन्हें 24 घंटे के अंदर बीएसएफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेकर जवाब देने को कहा गया था. तेज बहादुर से नोटिस में कहा गया था कि वह बीएसएफ से एनओसी लेकर आएं, जिसमें यह साफ किया गया हो कि उन्हें किस वजह से नौकरी से बर्खास्त किया गया था.
तेज बहादुर की मुश्किलें इस समय बढ़ी हुई हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा विडियो वायरल हुआ था जिसमें कथित तौर पर तेज बहादुर ने पैसा लेकर पीएम मोदी को मारने की बात कही थी. इस पर एडवोकेट कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने तेज बहादुर के खिलाफ कार्रवाई के लिए मंगलवार को एसएसपी आनंद कुलकर्णी को प्रार्थना पत्र दिया था.
Read it also-दिल्ली में फिर जनाधार तलाश रही बसपा

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।