नई दिल्ली। आधार कार्ड की हर क्षेत्र में बहुलता के बाद अब आप अपने आधार कार्ड को मोबाइल में आसानी से कैरी किया जा सकेगा. इसके लिए अब अलग से हर वक्त अपनी जेब में आधार कार्ड को रखना नहीं पड़ेगा क्योंकि अब आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI ने बुधवार को एम-आधार ऐप लांच कर दिया है.
इस ऐप को अभी बीटा वर्जन पर लांच किया गया है. हालांकि यूआईडीएआई ने कहा है कि आगे चलकर इस ऐप पर कई सर्विस को शुरू किया जाएगा. ऐप को अभी इसको गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया है. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर को आधार नंबर डालने के बाद उसकी डेमोग्राफिक डिटेल जैसे कि नाम, जन्मतिथि, जेंडर, पता और फोटोग्राफ की जानकारी मिल जाएगी.
यूआईडीएआई ने कहा कि इसको आगे चलकर आईफोन यूजर के लिए भी लांच किया जाएगा. यूजर इस ऐप के जरिए अपनी बॉयोमेट्रिक डिटेल को लॉक या फिर अनलॉक कर सकता है. इसके अलावा यूजर अपनी आधार प्रोफाइल को QR कोड के जरिए अपडेट कर सकता है. इसके साथ ही टेलिकॉम कंपनियां को ईकेवाईसी डिटेल को शेयर कर सकेगा जिसके बाद आधार कार्ड जेब में आ जायेगा.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।