मिस यूनिवर्स की बदल जाती है जिंदगी, मिलती हैं यह सुविधाएं

आस्था/डीडी डेस्क- दुनिया को अपनी मिस यूनिवर्स 2021 मिल गई है। इस साल सौंदर्य प्रतियोगिता के इस प्रतिष्ठित खिताब को भारत की 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू ने अपने नाम किया है। इजरायल में आयोजित इस समारोह में मिस यूनिवर्स 2021 के ऐलान के बाद मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने हरनाज के सिर पर हीरे का खूबसूरत ताज सजाया।

मगर क्या आप जानते हैं कि इस ताज में बने डिजाइन का क्या मतलब है? और  क्या आप जानते हैं मिस यूनिवर्स को क्या-क्या सुख-सुविधाएं मिलती हैं? हम आपको ये सारी बातें बताएंगे लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें कि इस ताज में कौन-कौन से रत्न जड़े होते हैं।

  • 37 करोड़ रुपये से भी महंगे इस बेशकीमती और खूबसूरत ताज में 18 कैरेट गोल्ड और 1770 डायमंड्स होते हैं।
  • साथ ही इसके सेंटरपीस में 62.83 कैरेट का शील्ड-कट गोल्डन कैनरी डायमंड लगा होता है।
    इस तरह इन सबको मिलाकर तैयार होता है मिस यूनिवर्स का ताज।

अब हम आपको बताते हैं कि इस ताज की क्या खासियत है और इसके डिजाइन का क्या मतलब है? मिस यूनिवर्स का ये बेशकीमती ताज प्रकृति, ताकत, खूबसूरती, नारीत्व और एकता से प्रेरित है। इस ताज में पत्तियों, पंखुड़ियों और लताओं के डिजाइंस, सात महाद्वीपों के सुमदायों को रिप्रेजेंट करती है। और यही वजह है कि इस ताज के सिर पर सजने के बाद कोई भी महिला विश्व सुंदरी कहलाती है।

अब आपको बताते हैं कि मिस यूनिवर्स को क्या- क्या सुविधाएं मिलती हैं और मिस यूनिवर्स बनने के बाद किसी की जिंदगी कैसे बदल जाती है।

  • मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन कभी भी मिस यूनिवर्स की प्राइज मनी का खुलासा नहीं करता है, पर बताया जाता है कि मिस यूनिवर्स को एक भारी भरकम राशि दी जाती है।
  • मिस यूनिवर्स को न्यूयॉर्क स्थित मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में एक साल तक रहने की इजाजत होती है, जहां उन्हें ग्रॉसरी से लेकर ट्रांसपोर्ट तक सबकुछ फ्री मिलता है। साथ ही असिस्टेंट्स और मेकअप आर्टिस्ट्स की एक टीम दी जाती है।
  • मिस यूनिवर्स के लिए एक साल तक मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, शूज, कपड़े, जूलरी, स्किन केयर आदि सभी सुविधाएं फ्री होती है। इसके अलावा बेस्ट फोटोग्राफर्स, प्रोफेशनल स्टाइलिस्ट, न्यूट्रिशन, डर्मटोलॉजी और डेंटल सर्विस दिए जाते हैं।
  • मिस यूनिवर्स को इवेंट्स, पार्टीज, प्रीमियर, स्क्रीनिंग, कास्टिंग्स में एंट्री, ट्रैवलिंग प्रीविलेज और होटल में रहने-खाने का पूरा खर्च दिया जाता है।
  • मिस यूनिवर्स को पूरी दुनिया घूमने का मौका मिलता है।

हालांकि मिस यूनिवर्स को ये सारी लग्जरी मिलने के साथ उनपर बड़ी जिम्मेदारी भी होती है। उन्हें इवेंट्स, पार्टीज, चैरिटी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से बतौर चीफ अंबेसडर जाना पड़ता है। जहां उन्हें खुद को बेहतर तरीके से पेश करना होता है, क्योंकि दुनिया भर की नजर मिस यूनिवर्स पर होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.