भोपाल। राजस्थान के उपचुनाव में मिली हार के बाद भाजपा बौखलाई और डरी हुई सी है. भाजपा के डर का आलम यह है कि अब उसके नेता जनता को यह कह कर धमकाने लगे हैं कि सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन लोगों ने भाजपा को वोट दिया है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा कोलारस में चुनाव प्रचार के दौरान सियासी बवाल मच गया है. मंत्रीजी ने वोटरों से कहा कि सरकारी योजना का फायदा कमल पर बटन दबाने वालों को ही मिलेगा, पंजे वालों को नहीं. इस बयान के बाद जहां कांग्रेस ने भाजपा को घेरा है तो वहीं भाजपा सफाई देने लगी है. बयान सामने आने के बाद भाजपा ने सफाई में कहा कि यशोधरा का मतलब धमकाना नहीं समझाना था कि बीजेपी विधायक के चुने जाने से तालमेल बेहतर होगा.
दूसरी ओर इस मामले में कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को नोटिस जारी कर 20 फरवरी तक उनसे जवाब मांगा गया है. असल में राजस्थान उपचुनाव में हार के बाद भाजपा डरी हुई है. राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश की दो सीटों कोलारस-मुंगावली पर उपचुनाव होने हैं. ये दोनों क्षेत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में आते हैं, इसलिए कांग्रेस के लिए यह प्रतिष्ठा का प्रश्न है. तो भाजपा ने भी इन दोनों सीटों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया को उतार दिया है. इन दिनों सीटों का परिणाम 24 फरवरी को आएगा.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।