चेन्नई में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला करिकालन’ की शूटिंग चल रही थी. वहां बने आलिशान सेट पर एक क्रू मेंबर की मौत हो गई. फिल्म ‘काला करिकालन’ के लिए चेन्नई के पूनामल्ले में ईवीपी स्टूडियो में पांच करोड़ का सेट बनाया गया था, जहां माइकल नाम का वर्कर काम कर रहा था.
जानकारी के अनुसार माइकल का पैर बिजली के तार पर पड़ गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई. हालांकि उसके दोस्त उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए थे, पर हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. पूरे पुलिस मामले की जांच कर रही है. अंतिम जानकारी पुलिस की जांच के बाद ही मिल पायेगी.
गौरतलब है कि फिल्म काला करिकालन में रजनीकांत के अलावा हुमा कुरैशी, नाना पाटेकर भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म को पा रंजीत ने डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले रजनी और पा रंजीत ‘काबली’ जैसी सुपर हिट फिल्म दे चुके हैं। वहीं रजनीकांत के दामाद धनुष इस मूवी के प्रोड्यूसर हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।