बसपा के चार दिग्गज नेता बाहर

लखनऊ। बसपा एक के बाद एक अपने पुराने दिग्गज नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा रही है. पूर्व मंत्री विनोद सिंह को निकालने के बाद फिर सुल्तानपुर जिला के चार नेताओं को निकालने की बात सामने आई है. दो बार विधायक रह चुके भगेलूराम को पार्टी को बाहर निकाल फेंका है. इससे बसपा नेताओं का कहना है कि पार्टी के गद्दार नेताओं का सफाया किया जाना चाहिए. बहनजी सफाई अभियान चलाकर पार्टी को साफ करने का काम कर रही है.

लेकिन वहीं बसपा नेता श्यामलाल का कहना है कि इस तरह से अंधाधुंध निष्कासन करना पार्टी के नुकसानदेह साबित हो सकता है. नेताओं को निकालने से पहले समझाने का काम किया जाना चाहिए. दिग्गजों नेताओं को निकालने से उनके समर्थक भी हमसे टूट रहे हैं. इससे आगामी चुनाव में विपक्षी दल की स्थिति मजबूत होगी.

सोमवार को मायावती के आदेश के बाद कादीपुर से दो बार विधायक रहे चुके भगेलूराम को निकालने के साथ ही जिला प्रभारी राजमणि वर्मा, तिलकधारी व विनोद गौतम को भी बसपा ने बाहर निकाल दिया. बता दें कि भगेलूराम पार्टी के दिग्गज नेताओं में गिने जाते थे. 2002 व 2007 में दो बार पार्टी के टिकट पर विधायक रह चुके हैं.

इससे पहले उन्होंने पूर्व सांसद कैसरजहां, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामहेत भारती और पूर्व विधायक जासमीर अंसारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते निकाल दिया है. साथ ही मायावती के इस फैसले के बाद अन्य नेता चिंता में पड़ गए हैं.

इसे भी पढ़ें-बसपा प्रदेश अध्यक्ष पर FIR दर्ज

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.