बाबासाहेब के नाम में ‘महाराज’ जोड़ने पर रजिस्ट्रार पर कार्रवाई

1655

Baba Saheb Ambedkarऔरंगाबाद। बाबासाहेब के नाम में ‘महाराज’ जोड़ना रजिस्ट्रार को भारी पड़ा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 16 जून को महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय की कार्यवाहक रजिस्ट्रार साधना पांडे को डॉ. बीआर आंबेडकर के नाम के साथ ‘महाराज’ जोड़ने पर निलंबित कर दिया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति बी चोपड़े ने विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्यों की बैठक के दौरान पांडे के निलंबन की घोषणा की.

जान लें कि प्रबंधन परिषद का चुनाव कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था. भाषा की खबर के मुताबिक इस बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पांडे ने आंबेडकर के नाम के साथ ‘महाराज’ जोड़ दिया जिससे बैठक में हंगामा मच गया. उनके निलंबन करने पर ही मामला शांत हुआ. सीनेट के सदस्यों ने आरोप लगाया कि आंबेडकर के नाम के साथ गलत इरादे से यह शब्द जोड़ा गया. उन्होंने पांडे पर दक्षिणपंथी विचारधारा के अनुसरण का भी आरोप लगाते हुए उनके निलंबन की मांग की. कुलपति ने पांडे के निलंबन की घोषणा की और उन्हें बैठक से चले जाने को कहा.

Read Also-‘हिंदू आतंकवाद’ व ‘संघी आतंकवाद’ पर दिग्विजय सिंह की सफाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.