हरामी व्यवस्थाः ऊंची जाति का खौफ, दलित गड्ढे का गंदा पानी पीने को विवश

प्रतिकात्मक फोटो

तिरुअनंतपुरम। केरल भारत का सबसे साक्षर राज्य है लेकिन यहां पर भी छूआछूत अपनी चरम सीमा पर है. 21वीं सदी में भी केरल के तिरुअनंतपुरम जिला में दलितों को तालाब से पानी भरने के लिए रोक दिया गया है जिससे दलित गड्ढो का गंदा पानी पीकर जीवन जी रहे हैं. मंगलवार को खबर प्रकाश में आने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन ऊंची के जाति के लोगों पर थू-थू की.

10 दलित परिवार की परेशानी

नेटवर्क18 की खबर के अनुसार यह मामला तिरुअनंतपुरम जिले के वरकाला गांव का है. वरकाला के पास स्थित करुनिलाकोट में एक तालाब है. इस तालाब का इस्तेमाल बड़ी जातियों के लोग जैसे नायर, एझावा और मुस्लिम करते हैं इसलिए कुरवा और ठंड़ार जाति के दलित लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. इस वजह से करीब 10 दलित परिवार तालाब के बाहर गड्ढे से गंदा पानी पी रहा है.

अभीतक इन पीड़ित दलित परिवार के लिए कोई आगे नहीं आया है जबकि उस इलाके के एमएलए और काउंसिलर सत्तारूढ़ पार्टी सीपीएम से हैं.

अलग कुआं बनाने की बात

वार्ड पार्षद ने इस छुआछूत की समस्या को दूर करने के बजाय यह कहकर खुद को बचाते दिख रहें हैं कि दलितों के लिए अलग कुआं बनवा दिया जाएगा. जबकि पानी के साथ-साथ छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए. हालांकि पार्षद भी ऊंची जाति वालों से डरा हुआ है. उसका कहना है कि यदि वह प्रतिबंध हटाने की बात करेगा तो बड़ी जाति के लोग उसकी पिटाई करेंगे. पार्षद के बयान से साफ जाहिर हो रहा है कि दलितों पर किस तरह का अत्याचार बरपा जा रहा है.

-रवि कुमार गुप्ता

Read Also-येदियुरप्पा ने चुनाव आयोग को बताया झूठा

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.