नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जुड़वा 2’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए शेयर किया. पोस्टर में वरुण दो डिफ्रेंट अंदाज में नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि वरुण ने यह पोस्टर अपने पिता डेविड धवन के जन्मदिन के मौके पर साझा किया. फिल्म वर्ष 1997 में आई सलमान खान अभिनीत ‘जुड़वा’ का रीमेक है. ‘जुड़वा 2’ का निर्देशन भी डेविड धवन ने किया है. फिल्म की रिलीज डेट के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है.
फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में हैं.
वरुण ने सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘दशहरा धमाका जुडवा 2 पोस्टर. राजा और प्रेम. यह मेरे पिता की 43वीं फिल्म है, जो (डेविड धवन) आज 65 साल के हो गए. कुछ घंटो में हम फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करेंगे.’ फिल्म में वरण राजा और प्रेम नाम के दो किरदारों में नजर आएंगे और कुछ इसी अंदाज में वह फिल्म के पोस्टर में भी दिख रहे हैं. वरुण ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है.
पोस्टर में वरुण के दोनों किरदार एक टैक्सी से उतरते नजर आ रहे हैं और टैक्सी की नंबर प्लेट पर लिखा है 29\09\2017 (यह फिल्म की रिलीज तारीख है). ‘जुडवा 2’ में अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका नजर आयेंगे.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।