कोरोना के इस जनसंहार के दौर के जिम्मेदार नरेंद्र मोदी ही हैं

चाहे जितनी लागलपेट की बात करो, कितना भी घुमाओ, भटकाओ, कितना भी सच को दबाओ, छिपाओ, लेकिन कोरोना के इस जनसंहार के दौर के जिम्मेदार नरेंद्र मोदी ही हैं। दुनिया में जब सब कुछ स्थगित हो रहा था, भारत में भी कुंभ मेले का आयोजन, राज्यों के चुनाव और आई पी एल के मैच भी स्थगित किए जा सकते थे। इनके कारण ही कोरोना ने विकराल रूप ग्रहण किया। मोदी जी की सत्ता की जबरदस्त भूख और उसके लिए कुछ भी कर गुजरने के दुस्साहस ने देश को मौत के मुंह में धकेल दिया। आज देश श्मशान में तब्दील हो गया है। और कितने लाख लोगों की जान लेकर आपकी महत्वाकांक्षा शांत होगी मोदी जी?
आप मौनी बाबा नहीं हैं,कि कुछ नहीं बोल सकते, आप बहुत वाचाल हैं। जब सारी दुनिया और भारत की जनता कोरोना के खिलाफ लड़ रही थी, आपने राम के अवतारी बनकर भारत को कोरोना से मुक्त होने की घोषणा कर दी। आपके अंध भक्तों ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’, का उद्घोष कर आपको विश्व गुरु बना दिया। यह सब आपने मुदित मन से स्वीकार किया। इस सब के कारण दुनिया भर में आपकी जो जग हँसायी और थू-थू हुई है सो हुई है, भारत की छवि को भी जबरदस्त धक्का लगा है। इतना बढ़ चढ़कर बोलने वाले मोदी जी आज चुप क्यों हैं? आज भी क्यों नहीं अपना मुंह खोलते और देश की जनता को संबोधित कर कोरोना के कारण हो रहे इस जन संहार की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए इसके लिए देश से माफी मांगते। आप देश के नायक हैं, आगे आइये। नायक श्रेय लेने के लिए ही नहीं होता, जिम्मेदारी और जवाबदेही के लिए भी होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.