हरामी व्यवस्थाः दलित ने पहनीं ‘राजपूती’ जूती-फैंसी कपड़े, भड़के राजपूतों ने पीटा

अहमदाबाद। गुजरात में एक बार फिर दलित के पहनावे को लेकर राजपूत भड़क उठे और मासूम को मारने लगे. मारने के साथ कह रहे थे कि, ‘तुम फैंसी कपड़े क्यों पहने हो’? हमारी बराबरी करेगा… इस तरह की दकियानूसी बातें बोलकर मारने लगे. इस दौरान उसने चाकू निकाल ली और दलित युवक डर के मारे बदमाशों के पैर पकड़कर माफी मांगने लगा.

खबरों की मानें तो ‘मोजड़ी’ व फैंसी कपड़े पहनने को लेकर चार राजपूत युवकों ने 13 वर्षीय एक दलित को बुरी तरह पिटाई की. गुजरात के मेहसाणा जिले के बहुचाराजी कस्बे में 14 जून को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया. हालांकि इस मामले को लेकर निर्दलीय विधायक व दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने उचित कार्रवाई की मांग की है.

बहुचाराजी के थाना प्रभारी आरआर सोलंकी ने बताया कि नाबालिग की ओर से मिली शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि आरोप है कि भरत सिंह दरबार सहित चार राजपूत युवकों ने मोजड़ी पहनने को लेकर पीड़ित की पिटाई की.

दलित युवक का दर्द

अहमदाबाद जिला निवासी नाबालिग ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह बस स्टॉप पर बैठा हुआ था. इस बीच कुछ युवक आये और उससे जाति पूछी. जब उसने बताया कि वह दलित है तो उन्होंने पूछा कि दलित होने के बावजूद उसने मोजड़ी कैसे पहनी है. जब किशोर ने खुद को राजपूत बताकर अपना बचाव करना चाहा तो युवक उसे एक जगह ले गये और उसकी पिटाई की और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि, झूठ बोलता है, हमसे नजर मिलाता है. युवक ने बताया कि यदि वह उनके पैर नहीं पकड़ता उसे चाकू मार देते. बता दें कि इससे पहले गुजरात में दलितों के मूंछ, नाम में सिंह जोड़ने को लेकर मारपीट की घटना सामने आ चुकी है.

Read Also-दलित वर्ग फिर करेगा भारत बंद, लैटेरल एंट्री सिस्टम पर घिरी भाजपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.