अहमदाबाद। गुजरात में एक बार फिर दलित के पहनावे को लेकर राजपूत भड़क उठे और मासूम को मारने लगे. मारने के साथ कह रहे थे कि, ‘तुम फैंसी कपड़े क्यों पहने हो’? हमारी बराबरी करेगा… इस तरह की दकियानूसी बातें बोलकर मारने लगे. इस दौरान उसने चाकू निकाल ली और दलित युवक डर के मारे बदमाशों के पैर पकड़कर माफी मांगने लगा.
खबरों की मानें तो ‘मोजड़ी’ व फैंसी कपड़े पहनने को लेकर चार राजपूत युवकों ने 13 वर्षीय एक दलित को बुरी तरह पिटाई की. गुजरात के मेहसाणा जिले के बहुचाराजी कस्बे में 14 जून को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया. हालांकि इस मामले को लेकर निर्दलीय विधायक व दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने उचित कार्रवाई की मांग की है.
बहुचाराजी के थाना प्रभारी आरआर सोलंकी ने बताया कि नाबालिग की ओर से मिली शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि आरोप है कि भरत सिंह दरबार सहित चार राजपूत युवकों ने मोजड़ी पहनने को लेकर पीड़ित की पिटाई की.
दलित युवक का दर्द
अहमदाबाद जिला निवासी नाबालिग ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह बस स्टॉप पर बैठा हुआ था. इस बीच कुछ युवक आये और उससे जाति पूछी. जब उसने बताया कि वह दलित है तो उन्होंने पूछा कि दलित होने के बावजूद उसने मोजड़ी कैसे पहनी है. जब किशोर ने खुद को राजपूत बताकर अपना बचाव करना चाहा तो युवक उसे एक जगह ले गये और उसकी पिटाई की और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि, झूठ बोलता है, हमसे नजर मिलाता है. युवक ने बताया कि यदि वह उनके पैर नहीं पकड़ता उसे चाकू मार देते. बता दें कि इससे पहले गुजरात में दलितों के मूंछ, नाम में सिंह जोड़ने को लेकर मारपीट की घटना सामने आ चुकी है.
Read Also-दलित वर्ग फिर करेगा भारत बंद, लैटेरल एंट्री सिस्टम पर घिरी भाजपा

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
