गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. ये छात्र गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कई छात्र घायल हो गए.
इससे पहले छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के दोनों मेन गेट पर ताला जड़ा था. इतना ही नहीं छात्रों ने प्रशासनिक भवन की बिजली सप्लाई को भी काट दिया. जिसकी वजह से कर्मचारी प्रशासनिक भवन में बंद हो गए. जब कर्मचारियों ने गेट खोलकर बाहर निकलने चाहा छात्रों और कर्मचारियों के बीच जमकर हाथापाई हुई. मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएससी तैनात कर दी गई है.
#WATCH Gorakhpur University Students’ Union election postponed: Police lathi charge protesting students pic.twitter.com/j33rpcVVn8
— ANI UP (@ANINewsUP) September 8, 2017
ये सारा विवाद स्टूडेंट्स द्वारा प्रशासनिक भवन में ताला मारने के बाद शुरू हुआ था. बता दें कि चुनाव अधिकारी बीएन बैजल ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया था. इस कार्यक्रम के मुताबिक, 8 से 18 सितंबर के बीच ये चुनाव होने थे लेकिन गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन चाहे तो चुनाव कराए, लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें लागू हों.
डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन के घोषित शेड्यूल को निरस्त कर दिया था. इसके बाद छात्र नेता भड़क गए और प्रदर्शन करने लगे.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
