नई दिल्ली। इरफान खान एक तरफ कैंसर से पीड़ित है तो वहीं वो अपनी बेबाक डायलॉग “मय्यत पर रोमांस मत और तेरी मां का…” आदि बोलते दिखे हैं. इसे देखकर इरफान के चाहने वाले काफी खुश नजर आ रह हैं. इस वीडियो को देखने वालों को काफी पसंद आ रही है. इसको लेकर चर्चा आ रही है.
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की आगामी फिल्म ‘कारवां’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर से साफ है कि फिल्म की कहानी एडवेंचर, हुल्लड़बाजी और इमोशन्स से भरपूर होगी. इरफान खान की ‘कारवां’ तीन ऐसे अनजान लोगों के इर्दगिर्द घूमती हुई नजर आएगी जो लाश ढूंढते हैं और अनजाने में एक दूसरे से मुलाकात होती है. लेकिन इनका नसीब, जिंदगी की इस विचित्र यात्रा में तीनों को एक साथ ला कर खड़ा कर देता है. इरफान खान अपने पुराने अंदाज में दिख रहे हैं, और उनके डायलॉग दिल जीत रहे हैं.
ट्रेलर में एक और डायलॉग “लोगों को हक जताना आता है लेकिन रिश्ता निभाना नहीं आता”. यह भी काफी पसंद की जा रही है. फिल्म के ट्रेलर में इरफान खान के अलावा दुलकर सलमान और मिथिला पालकर अहम किरदार में दिख रहे हैं. इनकी कहानी में नयापन है, साथ ही एक्टिंग में ये माहिर नजर आ रहे हैं. इरफान खान अभिनीत यह फिल्म रोनी स्क्रूवाला के क्रिएटिव प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी और ईशका फिल्म्स द्वारा निर्मित है. आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित ‘कारवां’ इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी.
Read Also-फ़िल्म प्रेमक बसातः दो मजहब के प्रेम की बेताब हवा
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।