नई दिल्ली। सरकार से नाराज किसानों ने दूध-सब्जी की सप्लाइ बंद करने की धमकी दी है. किसान नेताओं का कहना है कि पूरे दस दिनों तक दूध-सब्जी आदि को बंद कर हम अपना विरोध जताएंगे. किसान नेताओं ने स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करवाने और किसानों की बेहतर आर्थिक स्थिति के लिए सरकार के खिलाफ लड़ाई छेड़ने की बात कह दी है.
बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान नेताओं ने 1-10 जून तक अपने गांव को सील कर बाहर जाने वाले सामान जैसे कि सब्जियां, फल और दूध ना भेजने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई किसान संगठनों से जुड़े किसान नेताओं ने बैठक कर स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू कराने को लेकर बात की थी.
एग्रीकल्चरल एक्टिविस्ट देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान किया कि 1 जून से लेकर 10 जून तक गांव से शहर जाने वाली सप्लाई बंज कर दी जाएगी. किसान नेताओं का कहना है कि लंबे वक्त से हम स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करवाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं लेकिन सरकार हमारी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. अब किसान आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें-तीन वर्षो में 36 हजार किसानों ने आत्महत्या की – सरकारी रिपोर्ट

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
