मेक्सिको। मेक्सिको में 8.1 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से 5 लोगों की मौत हो गई है. भूकंप के बाद तीन मीटर से भी उंची लहरों की सूनामी की चेतावनी जारी की गई है. मेक्सिको सिटी में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए जहां इमारतें कांपने लगीं और लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. जिसमें अभी तक पांच लोगों के मारे जाने की सूचना है.
‘एफे न्यूज’ ने मेक्सिको के आंतरिक मंत्रालय के हवाले से बताया कि क्रिस्टोबल डी लास कसास शहर में एक घर के ध्वस्त हो जाने से तीन लोगों की जबकि टबैस्को राज्य में दो बच्चों की मौत हो गई.
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप प्रशांत तट से 120 किलोमीटर दूर मेक्सिको के ट्रेस पिकोस के दक्षिण-पश्चिम में रात 12.49 बजे आया. यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप के बाद के (ऑफ्टरशॉक)करीब 12 झटकों की तीव्रता 5.0 से ऊपर रही और 23,000 लोगों ने संभवता तीव्र झटकों को महसूस किया.
Now revised to 8.4 mega #earthquake in southern #Mexico. Sending ❤️?? to our neighbors to the south. pic.twitter.com/ol8YTlX2VH
— Fire Devin Nunes (@realFireNunes) September 8, 2017
राष्ट्रीय मौसम सेवा के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र द्वारा मेक्सिको में तीन फुट ऊंची लहरों के साथ सुनामी की पुष्टि की गई है. सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप आने के तुरंत बाद मेक्सिको, ग्वाटेमाला, पनामा, अल सल्वाडोर, कोस्टारिका, निकारागुआ, होंडुरास और इक्वाडोर में सुनामी की लहरों के पहुंचने चेतावनी जारी की थी.
मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रीय आपातकालीन समिति सहित नागरिक सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय हैं.” महापौर मिग्युएल एंजेल मानकेरा ने मेक्सिको सिटी के कई हिस्सों में बिजली नहीं होने की पुष्टि की. भूकंप के झटके मध्य अमेरिकी देशों में भी महसूस किए गए.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।