ऑड-ईवन के दौरान डीटीसी-क्लस्टर बसों में मुफ्त होगा सफर

odd even

नई दिल्ली। पिछले एक हफ्ते से स्मॉग और प्रदूषित हवा झेल रहे दिल्ली वालों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि ऑड-इवन के दौरान डीटीसी और क्लस्टर बसों में यात्री फ्री में सफर कर सकेंगे. दिल्ली में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक ऑड-इवन का तीसरा फेज लागू किया जा रहा है.

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया और लिखा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए और ऑड-इवन के दौरान दिल्ली में सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में सफर करने वाले यात्रियों से कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवहन मंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है.

इस प्रक्रिया के लिए डीटीसी प्राइवेट ठेकेदारों से 500 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी करने जा रही है. साथ ही दिल्ली मेट्रो ने भी 20 रूट पर 100 नई फीडर बसें चलाने का भरोसा दिया है. डीटीसी के पास करीब चार हजार बसें हैं जबकि 1,600 क्लस्टर बसें हैं. बहरहाल, AAP के सत्ता में आने के बाद डीटीसी कोई नई बस नहीं खरीद सकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.