दिलीप कुमार के फैन्स के लिए राहत की खबर आ रही है, कहा जा रहा है कि धीमे धीमे उनकी हालत में सुधार दिख रहा है.
बुधवार से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिलीप साहब के किडनी में समस्या बढ़ने और हीमोग्लोबिन गिरने की खबरें आईं थी. इसके बाद से लगातार उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हाने का अपडेट मिल रहा थी लेकिन हालिया जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार की तबीयत पहले से बेहतर हो रही है.
हाल ही में दिलीप कुमार की भतीजी शाहीन ने उनकी तबीयत के बारे में अपडेट देते हुए कहा, ‘युसूफ अंकल को डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें IV फ्लुइड दिया गया. उनका प्रोटीन लेवल हाई जिसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही नीचे आएगा. उनकी उम्र के चलते ये प्रोसेस धीमा है लेकिन उनके सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने कुर्सी पर बैठकर लंच भी किया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वो जल्द ठीक हो जाएंगे.’ इसके अलावा शाहीन ने ट्वीट कर इस बात के लिए भी चेताया कि दिलीप कुमार फिलहाल लीलवती अस्पताल में हैं, उन लोगों की जानकारी पर विश्वास ना करें जो गलत जानकारी देकर पब्लिसिटी कमाना चाह रहे हैं.’

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।