डिक्की, डीएआईसी ने दलित उद्यमिता पर शोध के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

नयी दिल्ली। दलित उद्यमिता पर अनुसंधान के माध्यम से अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों के सशक्तीकरण के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत आने वाले डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र (डीएआईसी) और दलित भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (डिक्की) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने संयुक्त प्रयास की सराहना की और कहा कि समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दलित उद्यमिता पर शोध और इन समुदायों की महिलाओं और युवाओं के बीच कौशल विकास की क्षमता विकसित कर एससी और एसटी समुदायों का सशक्तिकरण करना है. डिक्की सभी दलित उद्यमियों को एक साथ लाता है, और उनकी सामाजिक-आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए युवाओं के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देकर उनके लिए वन-स्टॉप संसाधन केंद्र के रूप में कार्य करता है.

Read it also-मायावती ने लगाया सरकार पर दलितों और अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ने का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.