नागपुर। दीपावली से एक दिन पहले धनतेरस पर्व को स्वर्ण आभूषण और पीली धातु खरीदी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन खरीदी करने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि प्रतिवर्ष धनतेरस पर बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ती है. नोटबंदी और जीएसटी के बावजूद इस साल भी बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शहर के इतवारी, बर्डी, गोकुलपेठ, कमाल चौक आदि स्थानों पर सर्राफा, इलेक्ट्रानिक्स, वाहन, बर्तन, कपड़ा आदि बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है. केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में सर्राफा व्यवसाय को कुछ राहत दी गई है, जिससे व्यापारियों और खरीदारों में हर्ष है.
सर्राफा व्यापारी पुरुषोत्तम कावले ने बताया कि पिछले दो तीन दिन से बाजार में ग्राहकी बढ़ी है. लोग धनतेरस के लिए ज्वेलरी की बुकिंग कर रहे हैं. समय पर होनेवाली भीड़ से बचने के लिए पहले ही बुकिंग की जा रही है. वहीं कपड़ा व्यापारियों में कुछ खास खुशी नहीं है. कपड़ा व्यापारी राजेश झाम के अनुसार, पिछले 2 दिन से बाजार में अच्छी ग्राहकी दिख रही है.
विदित हो कि जीएसटी लगने के बाद से बाजारों में सुस्ती सी छाई थी. गत 3-4 दिन से बाजारों में रौनक लौटी है. सोने की खपत बढ़ते ही इसके दाम बढ़ रहे हैं. सोने के दाम में और बढ़त आने की संभावना व्यापारियों द्वारा व्यक्त की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी में मजबूती देखी गई. सोना हाजिर 1.15 डॉलर चमककर 1,304.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.2 डॉलर की बढ़त में 1,306.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया.
सोना हुआ 31 हजारी
धनतेरस से पहले सोमवार को सोना 31 हजार रुपए प्रति ग्राम के आंकड़े को पार कर गया. शनिवार के मुकाबले सोने के दाम में 120 रुपए की बढ़त रही. सोना 31,100 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका, वहीं चांदी 100 रुपए प्रति किलो की बढ़त के साथ 41930 रुपए बिकी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।