भाटला के दलितों ने 20 अगस्त को गांव में ही गुरु रविदास मंदिर में बौद्ध धर्म ग्रहण करने का ऐलान किया है. उन्होंने मिर्चपुर कांड जैसी घटना की संभावना जताते हुए हांसी के एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है. भाटला दलित संघर्ष समिति के प्रधान बलवान सिंह ने बताया कि उनके गांव में पिछले एक साल से गांव के दलितों का स्वर्ण समाज के लोगों ने सामाजिक बहिष्कार किया हुआ है. उन्होंने कहा कि सामाजिक बहिष्कार के लिए ही गांव के ही एक समुदाय कुछ लोगों की गठित भाईचारा कमेटी जिम्मेदार है. समिति ने आरोप लगाया कि पुलिस उनका बहिष्कार करने वाले लोगों से मिली हुई है. उन पर कार्रवाई करने की बजाय पीड़ितों पर केस दर्ज कर रही है. गांव के ही दलित राजकुमार भाटला ने बताया कि पिछले एक साल से जारी सामाजिक बहिष्कार के कारण उन लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.
Read it also-स्वतंत्रता दिवस पर हिन्दू धर्म से आजाद हुए सैकड़ों दलित, बने बौद्ध
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।