आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले दलित समाज के एक किशोर का बाराबंकी में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़ित को जबरन इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया। इसके लिए उसे न सिर्फ बंधक बनाया गया बल्कि टार्चर भी किया गया। इस घटना को लेकर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने विरोध जताया है।
चंद्रशेखर आजाद ने इसका विरोध करते हुए इस घटना को अत्यंत गंभीर, निंदनीय और अमानवीय कहा। उन्होंने कहा कि यह संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों का सीधा उल्लंघन है और इस्लाम की शिक्षा के भी बिल्कुल विपरीत है। नगीना सांसद ने बाराबंकी पुलिस से इस पूरे प्रकरण की गहन जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ के एक दलित किशोर का जिला बाराबंकी में जबरन धर्म परिवर्तन कराने की घटना अत्यंत गंभीर, निंदनीय और अमानवीय है। यह संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों का सीधा उल्लंघन है और इस्लाम की शिक्षा के भी बिल्कुल विपरीत है।
पीड़ित किशोर का…
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) February 12, 2025
बता दें कि पीड़ित किशोर ने अपने बयान में कहा है कि उसे लगातार टॉर्चर किया गया, बंधक बनाकर रखा गया और भोजन तक नहीं दिया गया। चंद्रशेखर आजाद का कहना था कि यह दर्शाता है कि इस कृत्य के पीछे कितनी घिनौनी मानसिकता कार्यरत है।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।