
गुजरात। एक बार फिर दलित युवक के नाम में सिंह जोड़ने को लेकर राजपूत समुदाय ने हमला बोला है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दलित युवक के घर पर तोड़फोड़ व मारपीट हुई है. इसे मामले को लेकर दोनों पक्षों में जोरदार हिंसा हुई है. यह मामला बुधवार को प्रकाश में आया.
गुजरात के ढोलका नगर में एक दलित शख्स के अपने उपनाम में ‘सिंह’ जोड़ने से राजपूत बिरादरी के लोग भड़क गए और उसे बेरहमी से पीटा. दोनों पक्षों की ओर से हिंसा भड़काने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है.
फेसबुक पर घोषणा
मौलिक जाधव नाम के दलित युवक ने हालही में फेसबुक पर अपने नाम में ‘सिंह’ जोड़ने की घोषणा और लिखा कि, अब उसे मौलिक सिंह जाधव नाम से जाना जाएगा. पुलिस निरीक्षक एलबी तावड़ी ने कहा कि जाधव ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अपने नाम में ‘सिंह’ जोड़ने पर सहदेव सिंह वघेला नाम के एक राजपूत व्यक्ति और पांच अन्य ने उससे धक्का मुक्की की और उसके घर मे तोड़फोड़ की.
सहदेव सिंह वघेला और अन्य के खिलाफ एसी/एसटी (अत्याचार रोकथाम) कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों मामलों में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. बता दें कि इससे पहले भी गुजरात में एक दलित युवक ने शादी कार्ड में सिंह जुड़वाया था जिसको लेकर ऊंची बिरादरी वालों ने बारात पर हमला किया था.
Read Also-हरामी व्यवस्थाः नाम के साथ ‘सिंह’ लिखने पर अम्बेडकरवादी परिवार को धमकी
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
