लखनऊ। यूपी के डीजी होमगार्ड डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला ने अयोध्या में राममंदिर बनाने की शपथ ली है. एक अधिकारी के द्वारा राम मंदिर बनवाने के लिए शपथ लेने की घटना सामने आने के बाद सरकार और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. उनके इस बयान की केंद्रीय और यूपी की आईपीएस असोसिएशन ने निंदा की है.
शुक्ला 1982 बैच के आईपीएस अफसर हैं और अगस्त, 2018 में रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी होने के बावजूद उन्होंने यह शपथ सार्वजनिक रूप से क्यों ली? लोग कह रहे हैं कि कहीं रिटायरमेंट के बाद डॉ. सूर्य कुमार राजनीति की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं? राम मंदिर के संकल्प को उनके राजनीति में संभावित एंट्री से भी जोड़ा जा रहा है.
डीजी (फायर सर्विस) प्रवीण सिंह के बाद वह सबसे वरिष्ठ अफसर हैं. तीन साल से डीजीपी की कुर्सी के लिए उनका नाम चर्चाओं में रहा. कुछ दिन पहले भी जब डीजीपी ओपी सिंह के केंद्र से रिलीव होने में अड़चने आईं थीं, तब भी सूर्य कुमार शुक्ला का नाम काफी चर्चा में आ गया था, लेकिन उन्हें फिर निराशा ही हाथ लगी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।