कांग्रेस ने बसपा को दिया छत्तीसगढ़ में गठबंधन का ऑफर

नई दिल्ली। आमतौर पर गठबंधन से दूर रहने वाली बसपा ने लंबे समय के बाद कर्नाटक में जेडीएस के साथ समझौता किया है. इस गठबंधन की जहां काफी चर्चा हो रही है तो वहीं अब अन्य दल भी दूसरे राज्यों में बसपा का साथ चाहने लगे हैं. इस साल के आखिर में छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव में भी एक प्रमुख पार्टी बहुजन समाज पार्टी से गठबधन करना चाहती है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बसपा (बहुजन समाज पार्टी) को साथ मिलकर चुनाव लड़ने का आफर दिया है. इस बारे में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल का कहना है कि बसपा के नेता व कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई है. साथ में चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम किया जा रहा है. हालांकि इस बारे में दोनों पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा लेकिन स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता भाजपा को रोकने के लिए इस गठबंधन को जरूरी बता रहे हैं.

असल में कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में लगातार हार का सामना कर रही है. प्रदेश में दलितों के बीच बहुजन समाज पार्टी लोकप्रिय है और बसपा भी दलित वोटों को हासिल करने में सफल रही है. यही कारण है तीन बार से हार झेलने वाली कांग्रेस पार्टी इस बार जीत के लिए हर दांव लगाने के लिए तैयार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.