कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को संसद में सरकार पर अनुसूचित जातियों (एससी) के लिए आरक्षण खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इसका प्रमाण देते हुए उन्होंने कहा है कि सरकार ने अभी तक सभी सरकारी विभागों में इस श्रेणी के तहत 50 फीसदी रिक्तियां भरने का काम पूरा नहीं किया है।
संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा, “सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में आरक्षण धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। हर विभाग में एससी वर्ग में 50 प्रतिशत सीटें खाली हैं। रेलवे में एससी वर्ग की 56 फीसदी, रक्षा में 85 फीसदी और डाकतार विभाग में 28 फीसदी पद खाली हैं।”
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि “वे रिक्तियों को भरना नहीं चाहते। दलितों को मिलने वाली सुनिश्चित नौकरी को खत्म करने की साजिश हो रही है। यह साजिश दलितों की नौकरी रोककर आर्थिक रूप से कमजोर रखते हुए पुराने जमाने की तरह गुलाम बनाए रखने की साजिश है।”
गौरतलब है कि सन 2015 में तमिलनाडु में मांग उठाई गयी थी कि सात चुनिंदा जातियों को अनुसूचित जाति श्रेणी में शामिल किया जाए। खड़गे ने आरोप लगाया है कि तब से अब तक केंद्र सरकार ने इस विषय में चुप्पी बनाए रखी। केंद्र सरकार चाहती तो 2015 में ही यह विधेयक ला सकती थी लेकिन केंद्र सरकार तमिलनाडु में चुनावों का इंतजार कर रही थी। अब जब चुनाव आने वाले हैं तक राजनीतिक फायदे के लिए बीजेपी सरकार यह विधेयक ला रही।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
