पटना। जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गठबंधन और सीटों की रार सुलझाने के लिए बिहार दौरे पर हैं, ऐसे में कांग्रेस के एक दिग्गज नेता भी पटना पहुंचे हैं. कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं. पटना पहुंचे गहलोत ने इस दौरान आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास जाकर मुलाकात की. 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनका ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
अपने दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जहां नीतीश कुमार से सीटों का मसला हल करने में जुटे रहें वहीं अशोक गहलोत भी 2019 चुनाव के मद्देनजर अपनी राजनीतिक गोटियां सेट करते रहें. माना जा रहा है कि एनडीए के साथ महागठबंधन में भी सीटों के बंटवारे पर पेंच फंस सकता है. इसी के चलते गहलोत सक्रिय हो गए हैं. वे अपने दो दिवसीय दौरे के जरिए बिहार में कांग्रेस संगठन की जमीनी हकीकत को समझने के लिए विचार-विमर्श करेंगे. इस दौरान गहलोत द्वारा राजद से गठबंधन की संभावना भी टटोले जाने की बात सामने आई है.
Read it Also-राहुल गांधी ने संभाली कांग्रेस-बसपा गठबंधन पर चर्चा की कमान
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।