पटना। केंद्र सरकार ने राजद अध्यक्ष लालू यादव व राज्यसभा सांसद शरद यादव की सुरक्षा में कटौती कर दी है, लालू यादव को मिली जेड प्लस सुरक्षा को कम करते हुए जेड श्रेणी कर दी गई है. इसके तहत एनएसजी की 30 सदस्यीय टीम के सिक्योरिटी कवर को हटाते हुए सीआरपीएफ (करीब डेढ़ दर्जन जवान व अफसर) की सुरक्षा दी गई है. वहीं दूसरी ओर शरद यादव को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा को कम करते हुए ‘वाई प्लस’ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है.
गृह मंत्रालय के ताजा निर्देश के बाद अब राज्य के किसी वीआईपी को जेड प्लस का सिक्योरिटी कवर नहीं मिलेगा. अब 16 की जगह 15 वीआईपी के साथ ही एक्स, वाई से लेकर जेड श्रेणी तक का सुरक्षा घेरा रहेगा. इनमें सबसे अधिक वाई प्लस श्रेणी के तहत 8 वीआईपी को सीआरपीएफ के सिक्योरिटी कवर दिए गए हैं. गृह मंत्रालय के स्तर पर समीक्षा के बाद बिहार समेत देश के 8 वीआईपी की सुरक्षा में कटौती की गई है. 4 वीआईपी की जेड श्रेणी की सुरक्षा को वाई श्रेणी कर दी गई है. इनमें दिल्ली के पूर्व एलजी नजीब जंग, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी व जामा मस्जिद के शाही इमाम शामिल हैं.
किसे कैसी सुरक्षा
जेड श्रेणी (05) : लालू प्रसाद, रामविलास पासवान, राधामोहन सिंह, राजीव प्रताप रूडी व शाहनवाज हुसैन.
वाई प्लस (08): पप्पू यादव, चिराग पासवान, शरद यादव, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व अन्य.
एक्स श्रेणी (02) : सांसद वीणा देवी व उदय सिंह.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
