नई दिल्ली। सरकार की ओर से जांच के लिए सेबी के पास भेजी गयीं और कथित कर चोरी और अन्य धोखाधड़ी की जांच का सामना कर रही 331 संदिग्ध मुखौटा कंपनियों में पार्श्वनाथ डेवलपर्स, एसक्यूएस इंडिया, जे कुमार तथा प्रकाश इंडस्टरीज भी शामिल हैं. हालांकि, इन कंपनियों ने किसी प्रकार की गड़बड़ी से इनकार किया है. नियामक ने शेयर बाजारों से ऐसी 331 कंपनियों के शेयरों में कारोबार को प्रतिबंधित करने को कहा है. इनमें से कुछ में कई चर्चित घरेलू तथा विदेशी निवेशकों का पैसा लगा हैं. इस प्रकार की कुछ अन्य कंपनियों के खिलाफ कार्रवार्इ की आशंका से बाजार धारणा भी प्रभावित हुई.
नियामकीय और बाजार अधिकारियों के अनुसार, सूची में शामिल कंपनियों में से 162 के शेयरों में कारोबार पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है. इसके तहत इनमें महीने में एक बार कारोबार (माह के पहले सोमवार को) होगा. इसी प्रकार की कार्रवार्इ अन्य कंपनियों के खिलाफ जल्दी ही की जा सकती है. इन कंपनियों को पूंजी बाजार नियामक और शेयर बाजार के प्रतिबंध के अलावा दूसरी कार्रवार्इ का भी सामना करना पड़ सकता है, जो आयकर विभाग तथा गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) समेत अन्य एजेंसियों की जांच पर निर्भर करेगा.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।