
नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) शनिवार 26 मई को 12वीं के नतीजे घोषित करेगा. मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही स्टूडेंट्स की बेचैनी बढ़ गई है लेकिन रिजल्ट चेक करन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके दिए गए हैं. जिनकी जानकारी नीचे आपको मिलेगी. इंटरनेट की दिक्कत होने पर एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं में 28 लाख स्टूडेंट ने बोर्ड परीक्षा दी थी. जहां 10वीं में 16.38 लाख स्टूडेंट व 12वीं में 11.86 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. अब 12 वीं की रिजल्ट आ रही है जिसको चेक करने की तमाम सुविधा दी जा रही है लेकिन हम आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट
यदि आप चाहें तो CBSE board 12वीं के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे. हालांकि इस बार CBSE के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट www.google.com गूगल के सर्च पेज पर भी उपलब्ध होंगे.
गूगल सर्च ऐसे करें
- सबसे पहले www.google.com पर जाएं.
- फिर ‘CBSE results’ or ‘CBSE class 10 results’ or ‘CBSE class 12 results’ सर्च करें.
- अब गूगल के सर्च रिजल्ट पेज पर रिजल्ट सर्च विंडो दिखाई देगी. यहां अपना रोल नंबर और जन्म तारीख डालें.
- अपनी डिटेल सब्मिट कर रिजल्ट चेक करें.
मैसेज के जरिए चेक करें
अब यदि आप चाहते हैं कि एसएमएस के जरिए रिजल्ट प्राप्त करना तो यहां पर चेक कर पाएंगे. इसके लिए आपको 57766 (BSNL), 54321202 (Airtel),5800002 (Aircel), 52001 (MTNL), 55456068 (Idea), 54321, 51234 और 5333300 (Tata Teleservices) और 9212357123 नंबरों का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप चाहें तो अपने सर्किल नेटवर्क के कस्टमर केयर से संपर्क कर जानकारी लेकर प्राप्त कर पाएंगे.
Read Also-केवल इंटरव्यू देकर बनें रेलवे टीचर
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
