आक्रोशित मायावती प्रधानमंत्री व योगी सरकार पर भड़की

लखनऊ। निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज दुर्घटना में मृतकों पर शोक प्रकट करते हुए बसपा सुप्रीमो व यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बीजेपी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. मायावती ने कहा कि बीजेपी में शीर्ष पदों पर लापरवाह व अपराधिक मानसिकता वाले नेता बैठे हैं जिसकी वजह से बड़ी घटना घटी. बीजेपी केवल मुआवजा का सहारा लेकर पीड़ितों से पीछा छुड़ाने जैसा काम कर रही है.

साथ ही मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ट्रैफिक के भीड़ के दौरान निर्माणाधीन पुल का एक बड़ा हिस्सा गिर जाने से 15 मई की शाम 18 लोगों की मौत तथा अन्य 30 से अधिक लोग घायल हुए. उन्होंने बीजेपी सरकार से लापरवाही व जिम्मेदारी तय करने के लिये घटना की तुरन्त उच्च-स्तरीय जाँच की माँग की है.

योगी सरकार को कोसते हुए यूपी की पूर्व सीएम ने कहा कि वास्तव में यही बुरा व गै़रजिम्मेदारी का हाल अपराध नियन्त्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में भी उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार का बना हुआ है जिस कारण प्रदेश में जमीनी स्तर पर हर तरफ हिंसा, अराजकता व जंगलराज जैसे माहौल व्याप्त है. इस दौरान मायावती ने बीजेपी शासन काल में हुई अन्य घटनाओं पर भी प्रकाश डाला और कहा कि इन सारे कर्मों की सजा एक दिन जनता जरूर देगी. बता दें कि घटना के बाद प्रधानमंत्री व यूपी सीएम ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जो कि 48 घंटों के बाद रिपोर्ट सौंपेगी. फिलहाल चार ऑफिसर को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

इसे भी पढें-कर्नाटक में बीजेपी पर मंत्री पद व 200 करोड़ लालच का आरोप

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.